Dakhal News
21 January 2025मराठों की वीरता व बलिदान का कराया स्मरण
भोपाल में पानीपत गौरवगाथा अभियान यात्रा पहुंची यह यात्रा पुणे से पानीपत की ओर जा रही है मराठों की वीरता एवं बलिदान का स्मरण कराते हुए तथा देश में पानीपत के ऐतिहासिक युद्ध के बारे में जन जागरण करने के उद्देश्य से पुणे से यह यात्रा प्रारंभ हुई है यात्रा के मार्ग पर पड़ने वाले प्रत्येक ग्राम में यात्रा का भव्य स्वागत एवं बड़े केंद्रों पर संवाद सभाएं आयोजित होंगीं पुणे से प्रारम्भ हुई यह पानीपत गौरवगाथा अभियान यात्रा 6 जनवरी 2023 से निकली है इस यात्रा में 3 राज्यों से साइकिल सवार 10 युवतियाँ, 27 युवक तथा 60 दोपहिया वाहन चालक चल रहे हैं 1535 किलोमीटर की दूरी तय कर ये यात्रा 14 जनवरी को पानीपत पहुंचेगी वहां राष्ट्र अभिवादन समर्पण के साथ यात्रा का समापन होगा यात्रा के संयोजक डॉ संदीप महिन्द ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य पानीपत युद्ध का स्मरण करना है भारत के इतिहास में पानीपत के तीसरे युद्ध का बड़ा महत्व है 14 जनवरी 2023 को इस युद्ध को 261 वर्ष पूर्ण हो रहे है पानीपत का युद्ध हारा हुआ दिखाई देता है लेकिन वास्तव में इस युद्ध में बड़ी जीत मिली इस युद्ध में अहमद शाह अब्दाली की सेना को विजय मिली थी किन्तु मराठों के पराक्रम के कारण न तो अब्दाली दिल्ली का बादशाह बन सका न अपने किसी व्यक्ति को बादशाह बना पाया और न ही अपने करीबी नजीब को वजीर बना सका।
Dakhal News
11 January 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|