Dakhal News
21 January 2025मवेशियों के सींग पर लगाए रेडियम
ठण्ड से बचाने मवेशियों को पहनाए बोरे,छतरपुर में पुलिस का एक अभियान चर्चा का विषय बना हुआ है जहां मवेशियों के कारण हो रहे एक्सीडेंट को ध्यान में रखते हुए मवेशियों को पकड़कर उनके सींग पर रेडियम लगाए जा रहे हैं ताकि अंधेरे में भी मवेशियों का पता चल सके छतरपुर में एसपी सचिन शर्मा के निर्देश पर एक अभियान चलाया जा रहा है जहां आये दिन हो रहे एक्सीडेंट रोकने के लिए आवारा मवेशियों को पकड़ कर उनके सींगों पर रेडियम लगाने का काम किया जा रहा है जिससे कोहरे और अंधेरे के कारण इन मवेशियों से टकराकर होने वाले सड़क हादसों को रोका जा सके वहीं इन जानवरों को ठंड से बचाने इन्हे बोरे पहनाए गए और अलाव की व्यवस्था भी की गई ताकी बेजुबान जानवरों की ठंड से मौत न हो सके पुलिस के इस अभियान में नगर पालिका अमला सहित गौ प्रेमी भी साथ दे रहे हैं।
Dakhal News
8 January 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|