Dakhal News
21 January 2025कड़ाके की ठण्ड में लावारिस छोड़ा मासूम
छतरपुर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है जहां ऐसी कड़ाके की सर्दी में एक नवजात मासूम को मरने के लिए अस्पताल के बाहर लावारिस छोड़ दिया गया इसकी सुचना जैसे ही अस्पताल के बीएमओ को लगी वे तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जिस कड़कती ठण्ड के कारण लोग घरों में रहने को मजबूर है उस ठण्ड में एक नवजात मासूम को मरने के लिए अस्पताल के बाहर लावारिस छोड़ दिया गया इसकी सूचना मिले अस्पताल के बीएमओ मौके पर पहुंचे और नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया गया बच्चा ठण्ड के कारण नीला पड़ गया था अस्पताल में बच्चे के प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत ठीक बताई जा रही है वहीं बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया जायेगा...बीएमओ का कहना है कि इससे पहले भी लावारिस हालत में नवजात बच्चों के मिलने की घटनाएं सामने आ चुकी है अस्पताल प्रबंधन ने लावारिस नवजात की जानकारी नौगांव थाने में भेज दी है जिसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Dakhal News
7 January 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|