Dakhal News
21 January 2025पेड़ फिर मंदिर के शिखर से टकराया प्लेन
एमपी के रीवा में एक ट्रेनी प्लेन पहले एक पेड़ से टकराया और उसके बाद मंदिर के शिखर से टकराकर क्रेश हो गया इस हादसे में एक पायलट की मौत जो गई बताया जा रहा है कोहरे की वजह से ये हादसा हुआ रीवा में एक ट्रेनी विमान क्रैश हो गया इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि दूसरा ट्रेनी पायलट गंभीर है बताते हैं अँधेरे में पहले प्लेन एक पेड़ से िर उसके बाद मंदिर के शिखर से टकराकर क्रेश हो गया प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं ये हादसा रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव में हुआ रीवा हवाई पट्टी पर पायलट ट्रेनिंग सेंटर में फाल्कन एविएशन ट्रेनिंग एकेडमी प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग देती है रात साढ़े ग्यारह बजे पायलट कैप्टन विमल कुमार बिहार के पटना के रहने वाले छात्र सोनू यादव को ट्रेनिंग दे रहे थे तभी उनका प्लेन मंदिर से जा टकराया इस दौरान जोरदार धमाका हुआ प्लेन का मलबा चारों और बिखर गया इस इलाके में घरों में सो रहे लोग दहशत में बाहर निकल आए रीवा SP नवनीत भसीन ने बताया कि फाल्कन एविएशन एकेडमी का प्लेन में दो लोग सवार थे, जिसमें ट्रेनिंग दे रहे पायलट की मौत हो गई है एक अन्य व्यक्ति घायल हैं, जिनको मेडिकल कॉलेज रीवा में भर्ती कराया गया है।
Dakhal News
6 January 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|