Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर के रहने वाला एक युवक जिसका नाम समीर है वह सलमान खान से मिलने साइकल से 1100 km मुंबई पंहुचा ,जब समीर साइकल यात्रा करके मुंबई पंहुचा तो सलमान खान को भी कहना पड़ा की " फंस को बहुत देखे है , लेकिन तुमसा नहीं देखा " वैसे तो समीर की इच्छा 27 दिसंबर को सलमान के जन्मदिन पर मिंबइ पहुंचने की थी , परन्तु सफर लम्बा होने के कारण वह 29 दिसंबर को पहुंच पाए। इतनी दूर से आये फैन को निराश न करते हुए सलमान ने रात के 3 बजे समीर से मुलाकात की।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |