Dakhal News
21 January 2025सरई और अनपरा के बीच खेला गया फाइनल
स्व.ललई प्रसाद जायसवाल स्मृति राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल मैच विंध्य क्रिकेट एकडेमी सरई और अनपरा के बीच मैच खेला गया जहाँ अनपरा को हरा कर विंध्य क्रिकेट एकडेमी सरई विजेता बना स्व.ललई प्रसाद जायसवाल स्मृति राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मुकाबले मे विंध्य क्रिकेट एकडेमी सरई ने अनपरा को हरा कर चैम्पियनशिप ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया अनपरा की टीम ने 95 रन का टारगेट दिया गया, जिसका पीछा करते हुए सरई की टीम ने 13 ओवर र 5 बाल मे 95 रन बनाकर अनपरा को हरा दिया फाइनल मैच का शुभारंभ सरई तहसीलदार जितेंद्र वर्मा एवं सरई थाना प्रभारी नेहरू सिंह खंडाते के द्वारा किया गया हायर सेकंडरी स्कूल सरई कैंपस में यह मैच खेला गया जिसके समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप धौहनी बिधायक कुवंर सिंह टेकाम विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद सरई की अध्यक्ष अनुराधा सिंह के की मुख्य अतिथि ने विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
Dakhal News
2 January 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|