खरगौनः तीसरे दिन भी कर्फ्यू में ढील नहीं
 Khargone, Curfew not relaxed, third day

खरगौन। खरगौन जिला मुख्यालय पर रामनवमीं पर भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद पूरे शहर लागू कर्फ्यू में तीसरे दिन बुधवार को ढील नहीं दी गई। पूरा शहर भारी पुलिस बल तैनात है। इंदौर संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा और आईजी ग्रामीण राकेश कुमार गुप्ता खरगौन में कैंप किए हुए हैं। संभागायुक्त ने बताया कि हालात में सुधार दिखाई दे रहा है। ऐसे में गुरुवार से कुछ घंटों के लिए कर्फ्यू में ढील दी जा सकती है।

 

इसके अलावा 34 वाहिनी विशेष सुरक्षा बल धार में पदस्थ आईपीएस रोहित काशवानी को खरगौन जिले का प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में गृह विभाग में बुधवार रात आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश खरगौन एसपी सिद्धार्थ चौधरी के अवकाश से वापस ड्यूटी पर लौटने तक प्रभावी रहेगा।

 

दरअसल, 10 अप्रैल रामनवमी पर खरगौन में सांप्रदायिक हिंसा के दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी पैर में गोली के छर्रे लगने से घायल हो गए थे। वह कुछ दिन के लिए अवकाश पर चले गए। अब उनकी जगह आईपीएस रोहित काशवानी खरगौन एसपी का जिम्मा संभालेंगे।

Dakhal News 13 April 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.