
Dakhal News

भोपाल। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह पर गलत फोटो शेयर करने के मामले में एफआईआर के बाद नेताओं में वार-पलटवार जारी हैं। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने कहा है कि उन्हें एफआईआर दर्ज किए जाने पर कोई अफसोस नहीं है।
दिग्विजय सिंह ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में खुद पर दर्ज एफआइआर के मामले में कहा कि सांप्रदायिक उन्माद के खिलाफ बोलने से अगर मेरे खिलाफ एक नहीं एक लाख एफआइआर भी दर्ज हो जाएं तो मुझे अफसोस नहीं है। जो मेरा ट्वीट था उसमें भी मैंने प्रश्न ही पूछा था, वो तस्वीर खरगोन की नहीं थी इसलिए मैंने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया। दिग्विजयसिंह ने कहा कि भाजपा मेरे खिलाफ नहीं पूरे देश के खिलाफ एजेंडा चला रही है। इससे पहले प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजयसिंह को कांग्रेस के लिए हानिकारक बताते हुए कहा था कि उन्होंने कांग्रेस के सॉफ्ट हिंदुत्व की पोल खोल दी है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |