
Dakhal News

भोपाल। मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर मुखर हुई भाजपा की फायरब्रांड नेत्री और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने गत दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर ट्वीट करते हुए कहा था कि भाई शिवराज ने उन्हें अनबोला कर दिया है और वे मीडिया के जरिए बात करने लगे हैं। इसके लिए उन्होंने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मेरे मन में शिवराज जी के प्रति सम्मान में कभी कोई भी कमी नहीं आ सकती और न ही उनके मन में मेरे प्रति स्नेह में कोई कमी आएगी।
उमा भारती ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा कि मुझसे यह भूल हो गई कि मैं आप सबसे यह तथ्य शेयर नहीं कर पाई कि जिस दिन मैंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मीडिया के माध्यम से संवाद होने की स्थिति के बारे में आप सबको जानकारी दी तो मुझे तुरंत ही उनका का फोन आ गया। हमारी 20 मिनट तक लंबी बातचीत फोन पर हुई कि हम शीघ्र ही बैठक करके सभी विषयों पर सकारात्मक तथा निर्णायक चर्चा करेंगे।
उन्होंने अगले ट्वीट में कहा कि शिवराज जी का मेरे प्रति स्नेह एवं उनके प्रति मेरे मन में सम्मान में कोई भी कमी कभी आ ही नहीं सकती। कल रामनवमी के अवसर पर मेरा पहले से ही ओरछा में रामराजा सरकार के दर्शन का कार्यक्रम था, मुझे जानकारी हुई है कि शिवराज जी भी दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। कल ओरछा नगरी भी अयोध्या की तरह जगमगाएगी।
मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट के माध्यम से उमा भारती की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि उमा भारती जी मेरी बहन हैं। मैं सदैव से उनका बहुत सम्मान करता हूं। वो केवल राजनिति कार्यकर्ता ही नहीं, सोशल रिफार्मर भी हैं। वे समाज को सही दिशा में ले जाने के कार्य सदैव करती रहती हैं। उमा भारती केवल दीदी ही नहीं, कई बार उनसे मां का प्यार भी मिलता है। उनके समाज सेवा और सुधार के हर कार्य में, मैं सदैव उनके साथ हूं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |