गृह मंत्री ने ग्राम कटीली में 47.39 लाख की नल-जल योजना का किया लोकार्पण
bhopal,Home Minister, inaugurated Rs 47.39 lakh, tap-water scheme

भोपाल। मध्यप्रदेश में गाँव, गरीब किसान एवं मजदूर की सरकार है। राज्य सरकार सभी वर्गों के कल्याण एवं उत्थान के लिए योजनाएँ एवं कार्यक्रम संचालित कर रही है। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा रविवार को दतिया के ग्राम कटीली में जल जीवन मिशन में 47 लाख 39 हजार रुपये की लागत से निर्मित रेट्रो फिटिंग नल जल योजना के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

 

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने ग्रामीणों को 47 लाख 39 लाख लागत की नवनिर्मित नल जल योजना की सौगात दी। उन्होंने कहा कि माताओं-बहनों को अब पानी के लिये परेशान नहीं होना पड़ेगा। गाँव में ही घर पर टोंटी से पानी आएगा। गृह मंत्री ने कहा कि गाँव में सती माता मंदिर और शांतिधाम में हैण्डपंप लगाने के साथ गाँव के आजादपुर एवं कासवदेव समाज के मोहल्ले में पाईप लाईन बिछाने का कार्य भी शीघ्र किया जायेगा।

 

मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार सभी वर्गों के कल्याण एवं उत्थान के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जो कहा वह करके दिखाया है। किसानों की उपज का वाजिब दाम मिले इसके लिए उपज के समर्थन मूल्य में वृद्धि कर प्रदेश के किसानों द्वारा पैदा किये जाने वाले गेहूँ एवं चावल को विदेशों मे निर्यात करने की व्यवस्था की है, जिससे किसानों को गेहूँ एवं चावल के अच्छे दाम मिल सकेंगे। सरकार जनहित के कार्य निरंतर कर दतिया और संपूर्ण प्रदेश आत्म-निर्भर बनाने के लिए कृत-संकल्पित है।

 

इस मौके पर योगेश सक्सैना, जीतू कमरिया, अतुल भूरे चौधरी, मिथुन अहिरवार सहित जन-प्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित थे।

Dakhal News 3 April 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.