Patrakar Priyanshi Chaturvedi
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को उज्जैन भ्रमण के दौरान उज्जैन गौरव दिवस गुड़ी पड़वा के दिन शाम को संभागीय हाट बाजार परिसर में व्यापार तथा हस्त शिल्प मेले का अवलोकन किया। उन्होंने उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा लगाई गई उज्जैन विकास गाथा प्रदर्शनी को भी देखा। मुख्यमंत्री ने हस्त शिल्प मेले में लगे उत्पादों के स्टाल पर जाकर उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त की और सराहना की।
मुख्यमंत्री ने प्रतिभा संगीत कला संस्थान द्वारा आयोजित मराठी जोगवा अंबा मां की आरती एवं रजनी नरवरिया के निर्देशन में बालिकाओं द्वारा शस्त्र प्रदर्शन को देखा। मुख्यमंत्री ने स्कूली छात्रों द्वारा बनाई गई उज्जैन गौरव पेंटिंग का अवलोकन कर छात्रों की प्रशंसा की। एनआरएलएम स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने चॉकलेट बुके भेंट कर मुख्यमंत्री चौहान को सम्मानित किया। इस मौके पर सांसद अनिल फिरोजिया सहित जन-प्रतिनिधि, अधिकारी एवं नागरिक उपस्थित थे।
उज्जैन नगर का अस्तित्व हर काल में रहाः मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री चौहान गौरव दिवस पर अक्षत इंटरनेशनल स्कूल द्वारा टॉवर चौक पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मान्यता के अनुसार गुड़ी पड़वा से सृष्टि का प्रारम्भ हुआ था। उज्जैन का अस्तित्व हर काल में था और प्राचीन गौरव हम पुन: स्थापित करेंगे। आने वाले समय में उज्जैन शहर एक अलग ही पहचान बनायेगा। उज्जैन में धार्मिक, औद्योगिक, शैक्षणिक आदि क्षेत्र का हम चौतरफा उत्थान करेंगे।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |