Dakhal News
21 January 2025भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस वर्ष 703 करोड़ रुपये स्कॉलरशिप के रूप में दिये जाएंगे। मैं सभी बेटा-बेटियों को शुभकामनाएं देता हूं। खूब पढ़ो और खूब आगे बढ़ो। एक बात जरूर याद रखना कि व्यक्ति जैसा सोचता है वह वैसा बन जाता है। आप बेहतर प्रयास करो तो लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होगी।
मुख्यमंत्री चौहान शुक्रवार को पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति राशि वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भोपाल से वर्चुअली प्रदेशभर के पिछड़ा वर्ग के 2.40 लाख विद्यार्थियों को 331 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति की राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरण की। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनसे संवाद भी किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मेरे बच्चों, मैं यह जानता हूं कि अधिकांश बच्चे किसान परिवार से हैं। किसानों की आय इतनी अधिक नहीं होती है कि पढ़ाई-लिखाई पर ज्यादा खर्च कर सकें। इसलिए मैं यह सतत यह प्रयास कर रहा हूं कि धन के कारण आपकी शिक्षा बाधित न हो। मैंने इसीलिए संबल योजना बनाई, ताकि हमारे गरीब परिवारों के प्रतिभाशाली बच्चे भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपना सपना साकार कर सकें।
उन्होंने कहा कि मेरे बच्चों, तुम मन लगाकर पढ़ाई करो, तुम्हारी मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईएम आदि की फीस तुम्हारा मामा भरवायेगा। इस वर्ष 703 करोड़ रुपये स्कॉलरशिप के रूप में दिये जाएगे। आप मन लगाकर पढ़ाई करो, खूब आगे बढ़ो, यशस्वी बनो। यह बात आप सदैव याद रखो कि व्यक्ति जैसा सोचता है, वैसा ही बन जाता है। बहुत-बहुत शुभकामनाएं ओर आशीर्वाद।
Dakhal News
25 March 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|