अपराधी कितना भी बड़ा हो, बख्शा नहीं जाएगा: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
bhopal, No matter , criminal, ,Home Minister, Narottam Mishra

भोपाल। प्रदेश के गृहमंत्री ने कहा है कि अपराधी कितना भी बड़ा हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के नक्सली प्रभावित बालाघाट, मंडला, डिंडोरी जिले में विशेष सहयोगी दस्ता बनाया जा रहा है। इस संबंध में प्रस्ताव गृह विभाग के पास विचाराधीन है, जिसको जल्द ही कैबिनेट के पास भेजा जाएगा।

गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि इंदौर के महू के किशनगंज की घटना के मुख्य आरोपित राजू खटीक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ आरोपितों को चिन्हित कर उनके अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में धर्म स्वातंत्र्य कानून बनने के बाद तेजी से पीड़िताएं सामने आकर केस दर्ज करा रही हैं। लव जिहाद के मामलों में किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा।

गृहमंत्री डा. मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ ने अरुण यादव को प्रदेश कांग्रेस में हर स्तर पर दरकिनार कर दिया है, इसलिए वो अपनी व्यथा सुनाने सोनिया गांधी जी के पास गए थे। अब मध्यप्रदेश में अरुण यादव कमल नाथ के नेतृत्व को सीधे चुनौती देंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस के नेता सिर्फ बैठकें ही कर सकते हैं और प्रदेश कांग्रेस के अभियान सिर्फ कागजों और ट्विटर तक ही सीमित रहते हैं।

बंगाल के बीरभूम में घरों को जलाने की घटना पर टिप्पणी करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि महिलाओं और बच्चों को जिंदा जलाने की घटना पीड़ादायक है। ममता दीदी का 'खेला होबे' अब बंगाल में 'बदला होबे' हो गया है। यूपी में 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का नारा देने वाली प्रियंका गांधी वाड्रा क्या बंगाल में महिलाओं के साथ हुई हिंसा पर लड़ने के लिए वहां जाएंगी?

Dakhal News 24 March 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.