
Dakhal News

इन दिनों सुर्ख़ियों में बनी हुई हालिया रिलीज फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के जहां हर कोई तारीफ कर रहा है। वहीं फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने इस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर पर पर 'आई हेट कश्मीर फाइल्स' टाइटल से एक वीडियो शेयर किया है।
राम गोपाल वर्मा ने वीडियो की शुरुआत में कहा, 'अपने पूरे करियर में पहली बार में किसी फिल्म का रिव्यू कर रहा हैं। मैं सच में फिल्म के सब्जेक्ट या कंट्रोवर्सियल कंटेंट का रिव्यू नहीं करता, मैं फिल्ममेकर के तौर में इसका रिव्यू करना चाहता हूं कि फिल्म कैसे बनाई गई है।' इसके बाद राम गोपाल वर्मा ने वीडियो में 'द कश्मीर फाइल्स' की तारीफ की। उन्होंने फिल्म को बनाने और उसके कैरेक्टर और कहानी की तारीफ की है। उन्होंने अनुपम खेर की एक्टिंग की तारीफ की है।
राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मेनस्ट्रीम बॉलीवुड, टॉलीवुड द कश्मीर फाइल्स की मेगा बजट की सक्सेस की अनदेखी कर रहे हैं। सच्चाई ये है कि वे इसे दर्शकों की तुलना में अधिक गंभीरता से ले रहे हैं लेकिन उनकी चप्पी इसलिए है क्योंकि वे डरे हुए हैं। मुझे कश्मीर फाइल्स नफरत है क्योंकि उसने नष्ट कर दिया, मैंने जो कुछ भी सीखा और जो मैंने समझा।' राम गोपाल वर्मा के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि 11 मार्च को रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स लगातार चर्चा में बनी हुई है। अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अतुल श्रीवास्तव, दर्शन कुमार, चिन्मय मंडलेकर और पुनीत इस्सर जैसे मंझे हुए सितारों से सजी यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित कश्मीरी हिन्दुओं के पलायन पर आधारित है। फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज, आईएएमबुद्धा और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स बैनर के तहत हुआ है, जबकि निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |