
Dakhal News

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने किसान हित में किसान क्रेडिट कार्ड के नवीनीकरण व ऋण अदायगी की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की है।
कमलनाथ ने पत्र में लिखा कि प्रदेश के सहाकरी बैंकों के माध्यम से किसानों को अल्पकालीन कृषि ऋण प्रदान किये जाते है एवं ऋण की समय पर अदायगी कर देने पर किसानों को कोई ब्याज देय नहीं होता। इसी अनुक्रम में इस वर्ष सहकारी समितियों के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्डों के नवीनीकरण किये जाने के लिए 28 मार्च 2022 को अंतिम तिथि के रुप में नियत किया गया है। अंतिम तिथि के उपरांत किसान क्रेडिट कार्ड के नवीनीकरण कराये जाने पर लंबित ऋण राशि पर ब्याज देय हो जायेगा, जिससे किसान भाईयों पर अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि आपकों विदित है कि प्रदेश के अनेक जिलों में विगत मानसून के दौरान अतिवृष्टि एवं बाढ़ के कारण खरीफ की फसलों को अत्यधिक नुकसान हुआ एवं किसान भाई आर्थिक संकट में रहा। तत्पश्चात प्रदेश के अनेक जिलों में ओलावृष्टि एवं असमय की वर्षा से भी फसलों को नुकसान हुआ है। वर्तमान में रबी की फसल गेहूं को पककर तैयार होने एवं उसके विक्रय होकर किसान भाई को राशि मिलने में 2 माह तक समय लग सकता है। उसके बाद ही किसान भाई कृषि ऋण की अदायगी कर सकेगा। अत: किसान भाईयों के हित में उचित होगा कि उनके कृषि ऋण को जमा करने एवं किसान क्रेडिट कार्ड के नवीनीकरण किये जाने की तिथि को बढ़ाया जाये।
कमलनाथ ने आग्रह करते हुए कहा कि मेरा आपसे अनुरोध है कि जिला सहकारी समितियों के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्डो के नवीनीकरण एवं ऋण अदायगी की तिथि को गत वर्ष अनुसार बढ़ाये जाने का निर्णय लेने का कष्ट करें ताकि किसान भाईयों पर ब्याज का अतिरिक्त बोझ न पड़े एवं वे व्यतिक्रमी हुये बिना अपने ऋण की अदायगी कर सकें।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |