राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ विधानसभा का बजट सत्र
bhopal, budget session ,assembly began ,address of the governor

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया। यह बजट 25 मार्च तक चलेगा और सत्र में कुल 13 बैठकें होंगी। राज्य सरकार 9 मार्च को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट प्रस्तुत करेगी। बजट सत्र से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को बधाई दी गई।

सोमवार को सदन की कार्यवाही प्रारंभ होने से पहले सुबह साढ़े दस बजे विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई। इसमें उन विषयों पर विचार विमर्श किया गया, जिन पर सदन में चर्चा कराई जानी है। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ सहित वरिष्ठ विधायक उपस्थित रहे। इसके बाद विधानसभा में राज्यपाल मंगुभाई पटेल के उद्बोधन के साथ सत्र की औपचारिक शुरुआत हुई।

राज्य में कोरोना प्रतिबंध हटने के बाद हो रहे इस सत्र में दर्शक दीर्घाएं खुली गई हैं, लेकिन प्रवेश सीमित संख्या में ही दिया गया है। कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। इस संबंध में विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि कोरोना के नियंत्रण में होने और शासन ने सभी प्रतिबंधों को समाप्त करने और दर्शक दीर्घाएं खोले जाने का निर्णय लिया गया है। हालांकि अभी सीमित संख्या में ही लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। कोरोना संबंधी जांच की व्यवस्था डिस्प्रेंसरी में रखी गई है। सभी प्रवेश द्वार पर तापमान लेने और सैनिटाइजर की व्यवस्था रखी गई है। शारीरिक दूरी का पालन भी सुनिश्चित कराया जाएगा।

Dakhal News 7 March 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.