
Dakhal News

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। सत्र शुरू होने से एक दिन पहले रविवार को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ, संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, कांग्रेस दल के मुख्य सचेतक डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक राकेश शुक्ला और विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह उपस्थित रहे।
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि हमारे बीच कई मुद्दों को लेकर बातचीत हुई। सभी ने इच्छा व्यक्त की है कि सदन शांतिपूर्ण तरीके से चलें। हम सभी इसके पक्ष में हैं। सरकार अपना पक्ष रखें, हम अपनी बात रखेंगे। उन्होंने कहा कि जो विधानसभा का लक्ष्य है, वह पूरा हो, शांति से विधानसभा का सत्र चले। सभी महत्वपूर्ण विषयो व मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा हो, विपक्ष की बातों को गंभीरता से सुना जाए, सरकार हमारे सवालों का जवाब दे।
सत्र को लेकर विपक्ष की तैयारी पर कमलनाथ ने कहा कि बहुत सारे मुद्दे है, जिन पर हम इस सत्र में चर्चा करेंगे। जैसे गौमाता की निरंतर हो रही मौतों का मामला हो, गौशालाओं की वर्तमान हालात का मुद्दा हो, पेंशनर्स का मुद्दा हो, किसानों का मुद्दा हो, खाद - बीज, मुआवजे, फसल बीमा की बात हो, बेरोजग़ारी का मुद्दा हो, कई ऐसे जैनहितैषी मुद्दे है, जिन्हें हम सदन में ज़ोर-शोर से उठायेंगे। विधानसभा उपाध्यक्ष को लेकर कमलनाथ ने कहा कि इस विषय में हम विधायक दल की बैठक में चर्चा करेंगे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |