Dakhal News
21 November 2024अभिनेता आशुतोष राणा की गिनती बॉलीवुड में शिक्षित और विद्वान कलाकारों में होती है। वह कवि और लेखक भी हैं। इस वजह से भी वह अक्सर तारीफ भी बटोरते रहते हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा किया है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।
दरअसल, आशुतोष राणा ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर खुद की आवाज में शिव तांडव स्त्रोत का हिंदी अनुवाद रिलीज किया । लंकापति रावण द्वारा रचित इस शिवस्त्रोत के हिंदी अनुवाद को प्रसिद्ध कवि और गीतकार आलोक श्रीवास्तव ने लिखा है। इस वीडियो को कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज मिल चुके हैं।
आशुतोष राणा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'शिव तांडव स्तोत्र का उसी लय और ताल में प्रिय आलोक श्रीवास्तव द्वारा हिन्दी में किया गया सरल भावानुवाद निश्चित ही करोड़ों-करोड़ शिवानुरागियों के आनंद का कारण बनेगा। महादेव से प्रार्थना है की वे संसार में व्याप्त विकृति का संहार कर प्रकृति का रक्षण व संवर्धन करें, हर हर महादेव।'
आशुतोष राणा का कहना है कि आलोक श्रीवास्तव के साथ मिल कर उन्होंने अबतक 17 स्रोत्रों में से 5 के काव्य अनुवाद किए हैं। और आगे भी वह इस काम को जारी रखेंगे। आशुतोष राणा ट्विटर पर जमकर ट्रेंड कर रहे हैं। फैंस उनकी इस पहल की प्रंशसा करते हुए उनकी अगली रचना का इंतजार कर रहे हैं।
Dakhal News
2 March 2022
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|