रुद्राक्ष महोत्सव पर मचा घमासान, कांग्रेस का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचेगा सीहोर
bhopal,Ruckus over, Rudraksh festival, five-member Congress delegation

भोपाल। राजधानी भोपाल के पास सीहोर जिले में रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर शुरू हुआ राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस मुद्दे को लेकर लगातार आक्रामक रुख अपना रही है और लगातार भाजपा पर निशाना साध रही है। वहीं अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर कांग्रेस के 5 नेताओं का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को सीहोर में प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी के दर्शन करने व उनसे भेंट करने कथास्थल पहुंचेगा।

कांग्रेस नेता नरेन्द्र सलूजा ने बताया कि जिस प्रकार से प्रशासन ने दबाव डालकर सीहोर में "रुद्राक्ष महोत्सव " के आयोजन को निरस्त कराया है, इससे लाखों श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई है और जिस प्रकार से कथावाचक जी ने आंखों में आंसू लिए व्यासपीठ से, दबाव के कारण उक्त निर्णय को लिए जाने की बात कही है, उसके बाद से ही श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश भी है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब कई दिनों पूर्व से ही इस आयोजन की जानकारी व सूचना स्थानीय प्रशासन को दी जा चुकी थी तो क्या कारण है कि प्रशासन ने इस आयोजन के लिये कोई व्यवस्था तक नहीं की? धर्म प्रेमी प्रदेश में ऐसी घटना आज तक के इतिहास में नहीं हुई है। कांग्रेस की इस पांच सदस्यीय टीम में पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा, जिला अध्यक्ष बलबीर सिंह तोमर, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल और वरिष्ठ नेता अवनीश भार्गव शामिल रहेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर कांग्रेस का यह प्रतिनिधिमंडल आज दोपहर 3 बजे सिहोर में कथास्थल पहुँचेगा।

Dakhal News 2 March 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.