Patrakar Priyanshi Chaturvedi
भोपाल। मध्य प्रदेश में महाशिवरात्रि का पर्व पूरे श्रृद्धाभाव और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। कोरोना संक्रमण खत्म होने और कोविड प्रोटोकाल संबंधी बंदिशें समाप्त होने के बाद दो वर्ष बाद शिव बारात निकाली जा रही है। राजधानी भोपाल में भी विभिन्न जगहों पर शिव बारात का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी भोपाल के बड़ा महादेव मंदिर में पत्नी साधना सिंह के साथ पूजा अर्चना की।
महाशिवरात्रि पर मुख्य आयोजन पुराने भोपाल के प्राचीन श्री बड़वाले महादेव मंदिर कायस्थपुरा में हो रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह बड़वालेेेे महादेव मंदिर पहुंचे और पत्नी साधना सिंह के साथ भोलेनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद सुबह साढ़े दस बजे गाजे-बाजे के साथ बाबा श्री बटेश्वर मां पार्वती से ब्याह रचाने के लिए बरात लेकर निकलेंगे। चांदी के रथ पर नंदी पर सवारी करते हुए दूल्हे के स्वरूप में बाबा श्री बटेश्वर विराजमान हुए। बारात में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, पूर्व महापौर आलोक शर्मा समेत शहर के अनेक गणमान्य लोग बाराती बनकर शामिल हुए। सीएम शिवराज ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद रथ को खींचते हुए बारात को आगे बढ़ाया।
इस मौके पर सीएम शिवराज ने प्रदेश वासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं। भगवान शिव कल्याणकारी हैं और वो सबका कल्याण करें। आज महाकाल बाबा की नगरी 21 लाख दीपों से जगमागएगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |