
Dakhal News

मजदूरों के साथ हुआ अन्याय और अत्याचार
कटनी में वन विभाग की केंद्रीय रोपणी में काम करने वाले तमाम मजदूरों ने हड़ताल कर दी है रेंजर की मनमानी के चलते इन महदूरों को पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिला है इस कारण परेशान मजदूरों को हड़ताल का सहारा लेना पड़ा केंद्रीय रोपणी नर्सरी सरस्वरी में काम करने वाले तकरीबन 150 मजदूरों ने काम बंद हड़ताल शुरू कर दी मजदूरों ने बताया उन्हें 3 माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है और काम बराबर कराने के निर्देश निरंतर दिए जा रहे हैं नर्सरी में चौकीदार का काम करने वाले सुधीर कुमार ने बताया कि लंबे समय से हम सभी इस नर्सरी में चौकीदार का काम करते चले आ रहे हैं पिछले कुछ महीनों से हमारी तनख्वाह में हस्तक्षेप किया जा रहा है पहले तनख्वाह समय पर खाते में आ जाती थी लेकिन अब रेंजर साहब से अपने ही पैसे लेने के लिए विनती करनी पड़ रही है फिर भी हमारी पेमेंट रोकी जा रही है मजदूरी की मांग करने पर रेंजर पवन राय का मजदूरों से साफ कहना है कि जहां शिकायत करना है वहां करें हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है नर्सरी में काम करने वाले मजदूरों ने भी आरोप लगाया है कि रेंजर अपने सगे संबंधी बहनोई को सरकारी नर्सरी में देखरेख एवं सरकारी कामकाज करने की जिम्मेदारी सौप रखी है यही वजह है कि अब मजदूरों को नियमानुसार वेतन नहीं दिया जा रहा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |