
Dakhal News

टीवी शो मे भाभी जी घर पर हैं में अनीता की दोस्त के पति अनुराग का किरदार निभाने वाले ईश्वर ठाकुर ने अपनी बीमारी और आर्थिक तंगी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के बाद से ही उन्हें काम नहीं मिल रहा है। जिस वजह से घर चला पाना भी अब मुश्किल हो गया है।किडनी की बीमारी के चलते ईश्वर के पैरों में सूजन आ गई है, उन्होंने कहा वो अब अपनी यूरिन भी नहीं होल्ड कर पाते हैं। बातचीत के दौरान ईश्वर ने कहा- 'मेरे पास अब अपने लिए डायपर खरीदने के पैसे भी नहीं बचे हैं। अपनी हालत के बारे में बात करते हुए ईश्वर ने कहा- ‘अब तो मुझे मौत भी इससे ज्यादा बेहतर लगती है, लेकिन मैं अपनी मां और भाई को ऐसी हालत में अकेला नहीं छोड़ सकता हूं। इसी मैं हर दिन खुद से लड़ रहा हूं।’ मेरी मां साल 2020 से बिस्तर पर हैं। वो भी दो सालों से डायपर ही पहन रहीं थीं, लेकिन अब मैं उनके लिए भी डायपर अफॉर्ड नहीं कर पा रहा हूं। उन्हें भी अपने कपड़ों यूरिन करने पड़ रहा है। उन्होंने कहा, 'मैंने कई जगहों पर शोज के ऑडिशन भी दिए। लेकिन प्रोड्यूसर भी मेरी हालत देखकर मुझे रिजेक्ट कर देते हैं, कि अगर मुझे सेट पर कुछ हुआ तो यह उनकी जिम्मेदारी हो जाएगी।' ईश्वर ठाकुर FIR, भाभीजी घर पर हैं और मे आई कम इन मैडम जैसे कई फेमस फैमिली शोज का हिस्सा रह चुके हैं ।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |