हरदा में बनेगा 15 करोड़ से इंडोर स्टेडियम

कमल युवा खेल महोत्सव का हुआ रंगारंग शुभारंभ

 पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर हरदा में 19 दिवसीय कमल युवा खेल महोत्सव का शुभारंभ देश के जाने-माने ओलंपिक मेडल विजेता पद्मश्री   योगेश्वर दत्त के मुख्य आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री   कमल पटेल तथा सांसद  डीडी उईके भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे इस अवसर पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा हरदा में 15 करोड़ से  इनडोर स्टेडियम बनाया जाएगा  जिसका शिलान्यास 12 जनवरी को होगा अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर हरदा में 19 दिवसीय कमल युवा खेल महोत्सव शुरू हुआ  प्रदेश के कृषि मंत्री   कमल पटेल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए बताया कि हरदा जिला मुख्यालय पर 15 करोड़ रुपए लागत से इंडोर स्टेडियम स्वीकृत हो गया है  इस स्टेडियम का भूमि पूजन आगामी 12 जनवरी को कमल युवा खेल महोत्सव के समापन अवसर पर किया जाएगा उन्होंने कहा कि यह इनडोर स्टेडियम आगामी 1 वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा, और अगले वर्ष के कमल युवा खेल महोत्सव में इसी इंडोर स्टेडियम में इंडोर गेम भी संपन्न होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा ओलंपिक पदक विजेता   योगेश्वर दत्त ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि "एक खिलाड़ी ही है, जो अन्य देश में जाकर भी अपने देश का राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकता है    उन्होंने सभी खिलाड़ियों से कहा कि वे बड़े सपने देखें, और उन्हें साकार करने के लिए बड़े स्तर की मेहनत करें, उनके सपने जरूर साकार होंगे कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए बताया कि कमल युवा खेल महोत्सव में 29 तरह के खेल होंगे इस खेल महोत्सव से हरदा जिले की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा क्षेत्रीय सांसद श्री डीडी उईके ने इस अवसर पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि इस तरह के खेल महोत्सव से हरदा जिले की खेल प्रतिभाओं को पहचान मिलेगी

Dakhal News 26 December 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.