Dakhal News
21 January 2025हर्बल प्रोडक्ट्स लोगों की पसंद, जमकर की ख़रीददारी
आयुर्वेदिक डॉक्टर्स ,वैद्य दे रहे चिकित्सीय परामर्श जिलों के स्थानीय प्रोडक्ट्स , जड़ी बूटियां बनी आकर्षण भोपाल में अंतराष्ट्रीय वन मेले को अच्छा रिस्पांस मिला मेले में देशी जड़ी बूटियों के साथ आयुर्वेदिक दवाओं को लोगों द्वारा पसंद किया गया मेले को देखने बड़ी संख्या में लोग लाल परेड ग्राउंड पहुंच रहे हैं मध्यप्रदेश लघु वनोपज संघ द्वारा आयोजित वन मेले में कई देशों के लोग शामिल हुए हैं। मेले में जड़ी बूटियों के साथ कई तरह के वन उत्पाद मौजूद हैं मेले में करीब तीन सौ स्टाल लगाए गए हैं जिनमे आयुर्वेदिक डॉक्टर , वैद्य के साथ विभिन्न जिलों के देशी
प्रोडक्ट्स के स्टाल लगाए गए हैं मेले में विंध्य हर्बल के बने प्रोडक्ट्स को काफी पसंद किया जा रहा है।विंध्य हर्बल के बने च्वनप्राश शहद और आयुर्वेदिक दवाइयों पर ग्राहक विश्वास कर जमकर खरीदी कर रहे वहीं बम्बू स्टाल में रखे बांस के घरेलू सामान को लेकर भी लोगों में काफी उत्साह है।
हर्बल मेले में कई वैद्यों और आयुर्वेदिक डॉक्टर्स द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है चिकित्सा पद्धति में नंबर , कलर हथेली के साथ नाड़ी देखकर बीमारी के बारे में जानकारी देकर इलाज किया जा रहा। वहीं कई वर्षों से मेले में स्टॉल लगाने वालों ने देशी प्रोडक्ट्स की जानकारी दी।
अंतर्राष्ट्रीय हर्बल मेले में मानसरोवर आयुर्वेद और एल एन आयुर्वेद कॉलेज के छात्रों द्वारा चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा। जिसमे पंचकर्म से लेकर आंखों की निःशुल्क जांच और आयुवेदिक दवाइयां दी जा रही है।
हर्बल मेले में कई राज्यो के स्टाल मौजूद हैं। मेले में कहीं देशी पौष्टिक लड्डू , कहीं केरल के मसाले , कहीं जड़ी बूटियां तो कहीं देशी नुख्सों के साथ उनके उपयोग की जानकारी दी गई। वहीं मेला घूमने आए लोगों ने मेले में जमकर खरीदारी भी की और इसे पसंद भी किया।
Dakhal News
26 December 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|