Dakhal News
21 January 2025समर्थन में आये युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूरिया
संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के जेल भेजने पर युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने आपत्ति जताते हुए कहा कि क्या यह गांधी का देश नहीं बचा अब गोडसेवादियों के राज में अपने अधिकार के लिए आवाज़ उठा रहे कोरोना योद्धाओं को भी जेल भेजा जा रहा है कितने शर्म की बात है भूरिया ने कहा मैं संविदा स्वास्थकर्मियो के साथ खड़ा हूँ जागो आज इनके साथ नाइंसाफी हो रही है कल आपके साथ भी हो सकता है युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के जेल भेजने पर इसका विरोध किया है उन्होंने समर्थन में आते हुए एक वीडियो ट्वीट किया और कहा कि ये चौकाने वाली बात है की जिस देश में हम रहते है वह महात्मा गांधी का देश है और अगर कोई अहिंसा से अपना विरोध प्रदर्शन करना चाहता है तो उसे पूरी स्वतंत्रता के साथ अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन जब अपनी बात रखने के लिए और दो सूत्रीय मांग रखने के लिए संविदा स्वास्थकर्मी काफी दिनों से हड़ताल पर थे उसके बाद भी सरकार के कान में जू नहीं रेंग रही और जब उन्होंने अपनी मांग प्रभुराम चौधरी के सामने रखी तो उनमे इतनी भी तमीज़ और संयम नहीं था कि वे उनकी बात सुन सके और इसके लिए सभी स्वास्थकर्मियों को रस्सी बांधकर थाने ले जाया गया और फिर जेल भेज दिया गया यह एक बहुत शर्मनाक बात है क्युकी ये वही लोग है जिन्होंने कोरोना काल में अपनी जान पर खेलकर लोगों की जान बचाई और स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त किया है और आज उन्ही कोरोना योद्धाओं को जेल भेजा जा रहा है यह निश्चित तौर पर स्वस्थ के छेत्र में एक कला दिवस के रूप में मनाया जायेगा।
Dakhal News
25 December 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|