
Dakhal News

बॉलीवुड के पॉपुलर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को शनिवार (24 दिसंबर) रात फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान दोनों मनीष के घर अलग-अलग गाड़ी में पहुंचे थे। जहां कियारा ने व्हाइट क्रॉप टॉप और व्हाइट पैंट पहना था। वहीं सिद्धार्थ ब्लू स्वेटशर्ट और व्हाइट पैंट में नजर आए।सिद्धार्थ और कियारा के इन फोटोज और वीडियोज को देखने के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि कपल शादी के आउटफिट्स को फाइनल करने के लिए मनीष मल्होत्रा के घर पहुंचा था। वहीं कुछ का कहना है कि दोनों नए साल यानी जनवरी में शादी के बंधन में बंध जाएंगे और इसी सिलसिले में दोनों मनीष मल्होत्रा के घर पहुंचे थे। हालांकि अभी तक सिद्धार्थ-कियारा ने अभी तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है।इस फोटो को देखने फैंस तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक ने लिखा, 'दोनों 15 जनवरी 2023 को ओबेरॉय सुखविलास चंडीगढ़ में शादी कर रहे हैं।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'मनीष के घर पर?? शायद दोनों शादी के आउटफिट्स को फाइनल करने के लिए पहुंचे थे?'कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कपल ने अपना वेडिंग वेन्यू डिसाइड कर लिया है। इस शादी के लिए पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ के ओबेरॉय सुखविलास होटल को चुना गया है। शादी के बाद मुंबई में कपल का ग्रैंड रिसेप्शन रखा जाएगा। इतना ही नहीं मल्होत्रा और आडवाणी फैमिली ने शादी की तैयारियों पर काम शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि जल्द ही वेडिंग डेट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी जाएगी। कपल से जुड़े एक सूत्र ने कुछ दिन पहले खुलासा किया था, 'दोनों अगले साल अप्रैल में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। ये बहुत ही क्लोज वेडिंग होगी, जिसमें फैमली और करीबी दोस्त ही शामिल होगें। इसके साथ ही बॉलीवुड से इस शादी में किसी को भी इनवाइट नहीं किया जाएगा क्योंकि ये शादी दिल्ली से होगी। कियारा और सिड पहले कोर्ट मैरिज करेंगे और फिर वो रिसेप्शन के बाद कॉकटेल पार्टी रख सकते हैं। लेकिन हमें नहीं पता कि सेलिब्रिटीज को रिसेप्शन पार्टी में बुलाया जाएगा या नहीं, क्योंकि शादी के सारे फंक्शंस दिल्ली में होगा।'
सिद्धार्थ और कियारा ने 2021 में आई फिल्म 'शेरशाह' में साथ काम किया है। सिद्धार्थ के वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्टर रोहित शेट्टी की सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आएंगे। ये सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। वहीं कियारा जल्द ही 'सत्यप्रेम की कथा' में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन भी हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |