
Dakhal News

कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष व पार्षदों की फ़ोटो से बवाल
डिंडौरी में भाजपा जिला अध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम में कांग्रेस समर्थित नगर परिषद अध्यक्ष व पार्षदों की फ़ोटो लगाए जाने बवाल मचा गया इस मामले में नगर परिषद परिसर में कांग्रेस नेता व उपयंत्री के बीच हुई तनातनी का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है डिंडोरी नगर परिषद के उपयंत्री अशोक दीक्षित से कांग्रेस नेता रमेश राजपाल व रुदेश परस्ते का एक तीखी तकरार वाला वीडियो देखने को मिला जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है डिंडोरी कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला का आरोप है कि जिला प्रशासन भाजपा मय हो चुकी है जिसका नमूना डिंडोरी नगर में देखने को मिला है शुक्रवार की दोपहर भाजपा जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया के प्रथम नगर आगमन पर स्वागत रैली हुई जिसमें नगर परिषद के उपयंत्री द्वारा बेनर पोस्टर छपवाए गए,इस बैनर पोस्टर में कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष सुनीता सारस सहित कांग्रेसी पार्षदों की फ़ोटो लगाई गई जिसपर जिला कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए डिंडोरी कोतवाली थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाकर नगर परिषद के उपयंत्री अशोक दीक्षित के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है वही अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए नगर परिषद डिंडोरी के उपयंत्री अशोक दीक्षित ने कहा है कि उनके द्वारा कोई बैनर नही बनवाया गया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |