Dakhal News
21 January 2025अब होगी प्राकृतिक और जैविक खेती
अब बिचौलिए नहीं किसान कमायेगा,एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा हम ऐसी व्यवस्था कर रहे हैं कि अब किसान कमाए बिचौलिए नहीं हमारा लक्ष्य किसान और ग्रामीण को सम्पन और आत्मनिर्भर बनाना हैं इसलिए अब जैविक और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा हमारी सरकार ऐसा सिस्टम बना रही है कि अब किसान कमाए बिचौलिया नहीं किसान और खेत मजदुर सब को काम मिले किसान और मजदुर आत्मनिर्भर होंगे तो देश सम्पन्न होगा उन्होंने कहा अब तक जो पैसा बौरास्ट्रीय कम्पनियाँ ले जाती हैं हमारा प्रयास है ये पैसा किसान के पास आये कृषि मंत्री कमल पटेल ने खजुराहों में मतंगेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन किये और पन्ना में श्री जुगल किशोर जू मन्दिर में पूजा अर्चना कर किसानों व प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की पटेल ने कहा। अब हम प्राकृतिक और जैविक खेती की तरफ आगे बढ़ रहे हैं कोरोना काल में हमने संकट के समय को अवसर में बदला और नई दिशा तय की।
Dakhal News
23 December 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|