Dakhal News
21 January 2025ग्वालियर DRD ,AIIMS कोरोना के नए वेरिएंट हेतु अधिकृत
मनोज मुंतशिर को धमकी देने वाले परिणाम भुगतेंगे ,गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह को लेकर कहा कि दिल्ली दरबारी नहीं होने के चलते नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह की
उपेक्षा कमलनाथ गुट करने में लगा हुआ है जो कि सदन में सबने देखा है मिश्रा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोविड से बचाव के पालन की अपील को सभी को मानना चाहिए वहीं उन्होंने इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को आड़े हाथो लिया गृहमंत्री ने पीसीसी चीफ कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ विधानसभा की कार्यवाही को बकवास समझते हैं इसलिए नहीं आते है उन्होंने कहा नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह की दिल्ली दरबारी नहीं होने के चलते उपेक्षा हो रही है कमलनाथ गुट गोविन्द सिंह की उपेक्षा करने में लगा हुआ है जो कि सदन में सबने देखा इस मौके पर भारत जोड़ो में कोरोना के खतरे को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक अलग विषय है इसके लिए रुकना चाहिए या नहीं लेकिन पहले वो भविष्यवाणियां बहुत करते थे जो ये यात्रा कर रहे है ट्वीट करते थे उनको तो दूर तक का दिखाई दे रहा है वह देख रहे होंगे दिव्य दृष्टि प्राप्त हुई है कहीं से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना को लेकर कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 0 नए केस आए हैं वहीं वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 05 हैं वहीं संक्रमण दर 0.0% और रिकवरी रेट 98.70% है पिछले 24 घंटों में 65 सैंपल लिए गए है प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट की जांच के लिए प्रदेश सरकार ने ग्वालियर की DRD लैब और भोपाल AIIMS को अधिकृत किया है मिश्रा ने मनोज मुंतशिर वायरल वीडियो को लेकर कहा कि मनोज मुंतशिर से मेरी भेट हुई थी मैंने उन्हें डेढ़ घंटे तक धारा प्रवाह उद्बोधन की क्लिपिंग देखी थी और जिस तरह से उन्होंने हमारी संस्कृति को, सभ्यता को, हमारी राष्ट्रीयता को चिन्ह अंकित करते हुए राष्ट्रवाद की चर्चा की वास्तव में वह अद्भुत और अनुकरणीय थी मैंने उसमें कई लोगों को रोते हुए देखा इतना भावुक और अच्छा उद्बोधन था देश का यशोगान और सैनिकों का सम्मान उनके पूरे के पूरे भाषण में था देश का सैनिकों का सम्मान करने वाले मनोज जैसे राष्ट्रभक्त वह फिल्मी कलाकार हो ,साहित्यकार हो इतिहासकार हो , अगर उनका कोई विरोध करेगा उनको देख लेने की धमकी देगा तो देखना तो दूर देखने की सोचने वाले के लिए परिणाम ऐसे होंगे कि वह नजीर बन जाएगा।
Dakhal News
23 December 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|