Patrakar Priyanshi Chaturvedi
प्रेग्नेंट हैं गौहर खान, लोगो ने दी बधाई
गौहर खान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक खुशी शेयर की। उन्होंने एक स्पेशल पोस्ट के साथ फैंस को बताया कि वह प्रेग्नेंट और जल्द ही जैद दरबार हो वह दो से तीन होने वाले हैं। उनकी इस पोस्ट पर सितारों ने बधाई दी।बिग बॉस सीजन 7 की विनर रह चुकीं गौहर खान ने हाल ही में एक ऐसी गुड न्यूज शेयर की है, जिसे सुनने के बाद उनके फैंस के चेहरों पर बड़ी सी मुस्कान आ जाएगी। गौहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उन्होंने हाल ही में एक बेहद प्यारी पोस्ट शेयर करते हुए अपने चाहने वालों को ये खुशखबरी दी कि वह मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस ने जैसे ही अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की, सोशल मीडिया पर तुरंत ही फैंस के साथ-साथ टीवी और बॉलीवुड से जुड़े कई सितारों ने भी गौहर खान और उनके पति जैद दरबार को उनकी जिंदगी में आने वाली नई खुशियों के लिए बहुत बधाई दी। कुछ घंटे पहले ही गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। ये एक वीडियो है, जिसमें दो काटूर्न्स बाइक पर सवार होकर आ रहे हैं। इस वीडियो में कैप्शन में लिखा हुआ है, 'जब जी की मुलाकात जेड से हुई और हम 1 से 2 हुए और अब ये सफर आगे बढ़ रहा है, जहां हम 2 से 3 होने वाले हैं। इस वीडियो में उनकी स्कूटी की सीट से एक और साइड में सीट जुड़ी हुई है, जिसमें टेडी बियर रखा हुआ है। इस वीडियो को शेयर करते हुए गौहर खान ने लिखा, 'बिस्मिल्ला हिर रहमान नीर रहीम। हमें आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है। माशाल्लाह'।गौहर खान के इस पोस्ट को कुछ ही देर में 1 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े सितारे उनकी प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं। अनन्या पांडे ने गौहर खान को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'बहुत-बहुत बधाई, ढेर सारा प्यार भेज रही हूं'। कृति खरबंदा ने लिखा, 'बहुत-बहुत-बहुत बधाई हो तुम दोनों को। किसी की नजर ना लगे। इसी के साथ एक्ट्रेस ने नजर वाला इमोजी भी पोस्ट किया। इसके अलावा दिया मिर्जा ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बहुत बधाई स्वीटहार्ट, तुम्हारे लिए बहुत ही खुश हूं'। इन सितारों के अलावा नेहा कक्कड़, सोफी चौधरी, युविका चौधरी, किश्वर मर्चेंट सहित कई सितारों ने उन्हें बधाई दी।गौहर खान ने साल 2020 में कंपोजर इस्माइल दरबार के बड़े बेटे जैद दरबार से धूमधाम से शादी की थी। दोनों की शादी की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थी। जैद दरबार पेशे से एक सोशल मीडिया इंफ्लुएन्सर हैं और इंस्टाग्राम पर उनकी एक अच्छी खासी प्रशंसकों की लिस्ट है। दोनों पति-पत्नी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |