केजीएफ चैप्टर 2' vs 'अवतार' द वे ऑफ वॉटर
केजीएफ चैप्टर 2

जेम्स कैमरून की बहुचर्चित फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' भारत में दमदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर रही है। फिल्म ने रिलीज के तीन दिन के अंदर ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। जिस रफ्तार से 'अवतार 2' आगे बढ़ रही है, उसे देख लगता है कि फिल्म कारोबार के मामले में यह नए रिकॉर्ड बनाएगी।

 

प्रशांत नील की 'केजीएफ चैप्टर 2' घरेलू और वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में झंडे गाड़ दिए थे। फिल्म कमाई के मामले में ऐसी आंधी बनकर आई कि 'कांतारा' तक इसका रिकॉर्ड तक नहीं तोड़ पाई। यह फिल्म हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी डब फिल्मों में शुमार है और फिलहाल के लिए 'अवतार 2' के सामने इसका रिकॉर्ड बरकरार है। दमदार वीएफएक्स और टेक्नोलॉजी के चलते 'अवतार 2' की काफी प्रशंसा की जा रही है। दुनियाभर में शानदार कमाई करने वाली यह फिल्म अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं। लेकिन तीन दिनों में यह फिल्म अब भी 'केजीएफ' से आगे न निकल पाई है।

 

केएजीएफ चैप्टर 2' को भारत में 14 अप्रैल, 2022 के दिन रिलीज किया गया था। सिनेमाघरों में लगने के तीन दिन के अंदर तक इस फिल्म ने 140 करोड़ से ज्यादा का बिजनसे कर डाला। यानी कि वीकेंड कलेक्शन में ही फिल्म का बजट निकाल लिया। यह मूवी 100 करोड़ के बजट पर बनी थी। अगर 'अवतार 2' के वीकेंड कलेक्शन से इसकी तुलना की जाए, तो पहले दिन इस फिल्म ने 53.95 करोड़ की कमाई की, जबकि जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार 2 की कमाई 41 करोड़ के आसपास रही।

 

'केजीएफ' ने दूसरे दिन 46.79 करोड़ कमाए और अवतार 2 ने 42.5 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं वीकेंड की कुल कमाई 'केजीएफ चैप्टर 2' की 143.64 करोड़ रही, जबकि 'अवतार 2' का वीकेंड कलेक्शन 142 करोड़ के आसपास रहा। फिल्म वने रविवार को 46 करोड़ के आसपास कमाई की।

जेम्स कैमरून की यह फिल्म सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। लेकिन यह फिल्म तीन दिन के कलेक्शन ने मार्वल्स की 'एवेंजर्स एंडगेम' के तीन दिन के कलेक्शन का भी रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई। तीन दिनों में फिल्म का भारत में 150 करोड़ के पार कलेक्शन गया था।

Dakhal News 19 December 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.