Patrakar Priyanshi Chaturvedi
सोशल मीडिया पर भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के बीते कुछ समय से खूब चर्चे में है | हालही में उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है | इस वीडियो में उर्वशी ने ट्रेंडिंग गाने 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' पर अदाएं दिखाती नज़र आ रही हैं | इस दौरान उर्वशी ने येलो सूट पहना हुआ है | जिसमे वो काफी कमाल लग रही है | इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने वीडियो को शेयर करते हुए यही कैप्शन भी डाला है, जिसे देखने के बाद यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट्स करने शुरू कर दिए है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, 'बांग्लादेश में है अभी'। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'वो बांग्लादेश के साथ टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है। सॉरी अभी नहीं आ पाएगा | ऐसे ही कई मजेदार कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। आपको बता दें कि ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के बीच इस विवाद की शुरुआत इस साल अगस्त में हुई थी जब उर्वशी ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने मिस्टर आरपी का नाम लिया था। उर्वशी ने कहा था कि "मिस्टर आरपी" उससे मिलने के लिए होटल की लॉबी में लगभग 10 घंटे तक उसका इंतजार कर रहे थे, लेकिन वो उस वक्त सो रही थीं और उन्हें इतना लंबा इंतजार करना पड़ा था। इसके बाद सोशल मीडिया पर जो जंग शुरू हुई वो देखने लायक थी। इन दोनों ने एक दूसरे का नाम लिए बिना ही एक दूसरे पर निशाना साधना शुरू कर दिया।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |