कथा कराओ, चुनाव जीतो
कथा कराओ, चुनाव जीतो

 मप्र में बड़े कथाकारों की डिमांड बढ़ी

विधानसभा चुनाव के लिए अब एक साल से भी कम वक्त बचा है लिहाजा, जनता में अपनी पैठ मजबूत करने के लिए नेताओं ने धार्मिक आयोजनों का सहारा लिया है  मंत्रियों, विधायकों और चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों की इसी कोशिश के चलते कथाकारों का दिसंबर का शेड्यूल पूरा बुक हो चुका है इसके चलते बड़े ही नहीं, छोटे कथाकारों की भी बल्ले-बल्ले हो गई है। 

 

भाजपा में पहले से नेता धार्मिक आयोजनों में व्यस्त रहे हैं लेकिन इस बार कांग्रेस के नेता भी भागवत कथाओं के जरिए लोगों को रिझाने की कोशिश में है भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी की धार्मिक स्थलों पर पहुंचने की भी यही रणनीति थी यही नहीं, ज्यादातर नेता इस बार अपने क्षेत्र में अन्य लोगों द्वारा आयोजित धार्मिक आयोजनों में शिरकत के साथ ही अपने स्तर पर भी कार्यक्रम कर रहे हैं  यजमान बनकर बड़े कथाकारों को आमंत्रित कर रहे हैं  पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह, कृषि मंत्री कमल पटेल समेत कई जनप्रतिनिधि ऐसे हैं, जिन्होंने पहली बार बड़े स्तर पर श्रीमद्भागवत कथा के लिए यजमान बने हैं।

 

सोशल मीडिया से फेमस हुए सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की बड़ी कथा का आयोजन कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने किया है गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की कथा करवा चुके हैं उनका प्रबंधन देख रहे भाई सालिगराम का कहना है कि पूरा दिसंबर बुक है दमोह में स्थानीय विधायक कथा करा रहे हैं  गोपाल भार्गव ने अपनी विधानसभा क्षेत्र रहली में पहली बार श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया है इसमें मप्र समेत देशभर से 37 धर्मगुरुओं को बुलाया गया है परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अपने क्षेत्र राजघाट में अयोध्या के नेपाली बाबा को लेकर पहुंचे. मंत्री भूपेंद्र सिंह की खुरई विधानसभा क्षेत्र में पहली बार इतनी बड़ी भागवत कथा हो रही है. कथा कमल किशोर नागर कर रहे हैं कृषि मंत्री कमल पटेल ने 7 से 13 दिसंबर के बीच श्रीमद्भागवत कथा की है उन्होंने जया किशोरी को बुलाया है इनके करीबियों का कहना है कि हरदा में इतनी बड़ी कथा नहीं हुई। 

 

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने इंदौर में तो एक माह पहले भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने भी कथा कराई विधायक जजपाल जज्जी ने अशोक नगर में कथा कराई थी इसमें मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, तुलसी सिलावट और बृजेंद्र सिंह यादव नजर आए। 

 

जनता के बीच में अपनी छवि को धार्मिक बताना साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की कोशिश है  यही नहीं, कथा के जरिए परिवार को भी बतौर दावेदार करने की तैयारी है भूपेंद्र सिंह की पत्नी उनके आमंत्रण में हैं तो भार्गव ने आमंत्रण-पत्र में अपने बेटे अभिषेक की फोटो दी है कमल पटेल के भी परिजन कथा में बढ़-चढ़कर सक्रिय हैं। 

 

Dakhal News 14 December 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.