
Dakhal News

200 घोड़ों ने लिया हॉर्स राइडिंग चैंपियनशिप में हिस्सा
हॉकी की नर्सरी भोपाल में इन दिनों घोड़ों का मेला लगा हुआ है यहां नेशनल जूनियर हॉर्स राइडिंग चैंपियनशिप चल रही है इसमें 200 से ज्यादा हॉर्स और राइडर शामिल होने आए हैं घुड़सवार घोड़ों के साथ अलग-अलग हैरतअंगेज करतब दिखा रहे हैं. इवेंट में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र गुडगांव से पहुंची क्वीन ऑफ राजस्थान और मेलरोस हैं. फिलहाल खिलाड़ियों की नजर गोल्ड पर है।
नेशनल जूनियर फाइटिंग चैंपियनशिप में आयी मेलरोस नीदरलैंड से खरीदी हुई है तो वहीं क्वीन ऑफ राजस्थान थारो इंडियन ब्रीड की है दोनों की कीमत 50 लाख से लेकर एक करोड़ रुपये तक है क्वीन ऑफ राजस्थान ने अब तक 26 गोल्ड मेडल जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है मेलरोस इंडियन टीम (चिल्ड्रन) में सिलेक्ट हो गई है. क्वीन ऑफ राजस्थान और मेलरोस शो जंपिंग और शो इवेंटिंग में हिस्सा ले रही हैं।
नेशनल जूनियर हॉर्स राइडिंग चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश अकादमी के मोहम्मद हमजा भी भाग ले रहे हैं हमजा की उम्र महज 15 साल है हमज़ा के घोड़े मारुति की उम्र 5 साल है हमज़ा और मारुति की जोड़ी इवेंट में अब तक कमाल दिखाती आई है मारुति ने तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं, वहीं हमज़ा ने 5 मेडल हासिल किए हैं हमज़ा मानते हैं कि अपने घोड़े के साथ बॉन्डिंग बनाना काफी मुश्किल होता है, बॉन्डिंग मजबूत होती है, तभी आप बेस्ट परफॉर्मेंस दे पाते हैं. हमजा चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतना चाहते हैं और हमज़ा का सपना एशियन चैंपियनशिप में खेलना है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |