Patrakar Priyanshi Chaturvedi
तन्खा ने अस्पताल को दी प्लाज्मा मशीन
राज्य सभा सांसद कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने कटनी अस्पताल को बड़ी सौगात दी हैं | तन्खा ने आम लोगों के लिए अस्पताल को प्लाज्मा मशीन की भेंट की है | इस मशीन के आ जाने से तमाम पीड़ितों को लाभ मिलेगा | कटनी जिला अस्पताल में प्लाज्मा मशीन की सुविधा हो गई | कटनी पहुंचे राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने इसका शुभारंभ किया | सभा के दौरान तन्खा ने कहा कि जिस तरह से हम लोगों ने थिंक जबलपुर का काॅन्सेप्ट शुरू किया है | उसी तरह से थिंक कटनी का काॅन्सेप्ट भी शुरू करें उन्होंने कहा कि हम सब एक साथ कटनी की बात करें उन्होने कहा कि हम इस साल दिल में सुराख की बीमारी से पीड़ित करीब एक हजार बच्चों की सर्जरी करा रहे हैं राज्यसभा सांसद ने कहा हम इंदौर में ऐसा अस्पताल बना रहे हैं, जहां पर सिर्फ मरीज होंगे, बिल के काउंटर नहीं होंगे | सभा को संबोधित करने के बाद राज्यसभा सांसद ने प्लाज्मा मशीन का शुभारंभ किया। उनके द्वारा ही सांसद निधि से कटनी जिला अस्पताल में प्लाज्मा मशीन के लिए 27 लाख 50 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई थी| युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु अंशू मिश्रा ने बताया कि जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं, थैलीसीमिया, पीलिया, डेंगू जैसी अन्य बीमारी के मरीजाें को इससे राहत मिलेगी | कटनी जिले के कई राजनैतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने सरकार के जनप्रतिनिधियों से मशीन की मांग की थी, लेकिन किसी ने मांग को पूरा नहीं किया | जिसके बाद युवा कांग्रेस ने राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा से मशीन के लिए राशि स्वीकृत करने की मांग की गई थी | जिसे तन्खा ने पूरा किया|
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |