सबसे बड़ी और लंबी टनल का हुआ लोकार्पण
सबसे बड़ी और लंबी टनल का हुआ लोकार्पण

 रीवा में सीधी और रीवा को जोड़ने वाली टनल, सड़क एव परिवहन मंत्री गडकरी ने किया लोकार्पण

 

देश के सबसे बड़े और सबसे चौड़े टनल का लोकार्पण सड़क एव परिवहन मंत्री  नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया ये टनलमध्यप्रदेश के रीवा में सीधी और रीवा को जोड़ने वाला टनल हैं  |  इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास का महायज्ञ चल रहा है | भारत की सबसे चौड़ी और मध्य प्रदेश की सबसे लंबी टनल का लोकार्पण सड़क एव परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास का महायज्ञ चल रहा है | आज विंध्य क्षेत्र हमारा अद्भुत विकास के पथ पर है |  चाहे विंध्य में सिंचाई योजनाओं का जाल हो, हमने बांध बनाकर तैयार किया और नहरों का जाल बिछा दिया एक नहीं अनेकों सिंचाई की योजनाएं विंध्य में बनी  बिजली की व्यवस्था, एक तरफ जहां सिंगरौली में कई पावर प्लांट लगे वही रीवा में एक समय में दुनिया का सबसे बड़ा 750 मेगा वाट का सोलर पावर प्लांट लगा | तो विंध्य में बिजली का इंतजाम और सड़कों का जाल बना चौतरफा रीवा हो सतना हो सीधी हो सिंगरौली हो शानदार सड़कों का जाल बिछा है | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की  2 हजार 443 करोड़ 89 लाख रूपए की लागत से सड़कों के कामों का लोकार्पण हो रहा है  | जिसमें ये टनल भी सम्मिलित है और शिलान्यास भी हो रहा है | ये टनल बनी है इसके दूसरी तरफ़ शानदार सड़के जुड़ी हुईं है | यह टनल हमारी बेहतरीन इंजिनियरिंग प्रतिभा का नमूना है  | मोनिया घाटी को बीच में काटकर 2 सुरंगे बनाई गई हैं | चुरहट बायपास में 3-3 लेन की 2 टनल बनाई गई हैं वो आपस में 7 स्थानों से जुड़ी हैं | टनल को बनाने में लगभग 1 हजार 4 करोड़ रुपए की लागत आई है |  टनल का काम निर्धारित समय से 6 महीने पहले पूरा कर लिया गया है | टनल के अंदर सीसीटीवी कैमरे, पंखे, फायर कंट्रोल सिस्टम है |  सुरंग में अत्याधुनिक लाइटिंग है | 

Dakhal News 11 December 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.