Dakhal News
21 January 2025बदमाशों पर पूरी नजर रखेगी पुलिस
छतरपुर पुलिस का अनोखा अंदाज चर्चा का विषय बना हुआ है | एसपी के आदेश पर अपराधियो से डोजियर भरवाये जा रहे है | अपराधियों की पुलिस पूरी जानकारी जुटाकर उनसे शपथ दिलवा रही हैं की वे भविष्य में अपराध नहीं करेंगी | छतरपुर में पुलिस की टीम हाल ही में जेल से छूटे बदमाशों के घर जाकर उनका पूरा बायोडाटा ले रही है | अपराधी के परिवार की जानकारी उनके आय के साधन,बैंक बैलेंस सहित उनकी कई गोपनीय जानकारी इस डोजियर मे भरे जा रहे है , और इस डोजियर मे अपराधियो से भविष्य मे कभी फिर अपराध नहीं करने की शपथ दिलाई जा रही है | इसके जरिए पुलिस इन बदमाशों पर पूरी नजर रखेगी ताकि फिर अपराध घटित न कर सके |
Dakhal News
10 December 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|