Patrakar Priyanshi Chaturvedi
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने हाल ही में हिंदू रीति रिवाजों के साथ अपने ऑफिस में कलश स्थापना की है। इस खास मौके पर उनकी एक्स वाइफ किरण राव भी उनके साथ नजर आईं। पूजा के इन फोटोज को 'लाल सिंह चड्ढा' के डायरेक्टर अद्वैत चंदन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।आमिर खान इस खास पूजा में स्वैट शर्ट और जींस के साथ नेहरू टोपी लगाए नजर आ रहे हैं। वहीं आमिर के फैंस लगातार इन फोटोज पर रिएक्ट कर रहे हैं और शक्ति कपूर के लुक से उनका कंपैरिजन कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'मैंने नाम नहीं पढ़ा था और मुझे लगा कि शक्ति कपूर हैं।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'आमिर ने शक्ति कपूर के लुक को कॉपी क्यों किया?'किरण और आमिर ने साल 2021 में अलग होने का फैसला लिया था। कपल ने खुद सोशल मीडिया पर अपने तलाक की अनाउंसमेंट की थी। दोनों ने अपनी खुशी से म्यूचल अंडरस्टैंडिंग के साथ ये तलाक लिया, लेकिन दोनों आज भी एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं।आमिर खान ने जब किरण राव से तलाक लिया था तब से ही उनका नाम फातिमा सना शेख के साथ जोड़ा जाता है। हालांकि इन खबरों को सना ने गलत बताया था
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |