Dakhal News
21 January 2025सम्राट यशोधर्मन ने हूणों को धूल चटाई थी
विकास कार्यों का भूमिपूजन ,लोकार्पण किया,लहसुन की चटनी कचोरी भजिए का लिया स्वाद
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर गौरव दिवस पर कहा यह शहर अद्भुत है मुख्यमंत्री ने कहा ये सुर और वीरों का शहर है ये वो शहर है जहां महान सम्राट यशोधर्मन ने हूणो को धूल चटाई थी उन्हें कभी विजय प्राप्त करने नहीं दी इस मौके पर शिवराज ने विकास कार्यों का भूमिपूजन किया और भजिये का आनंद लिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मदसौर में अवैध कॉलोनियों को वैध करने की बड़ी घोषणा की है शिवराज ने कहा प्रदेश के सभी 413 शहरों की अवैध कॉलोनियों को वैध करने का फैसला कर रहे हैं इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मंदसौर में 1512 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया इससे पहले उन्होंने सम्राट यशोधर्मन की प्रतिमा का लोकार्पण किया सीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 51 हजार हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया और 50 हजार आवासों का भूमिपूजन किया सीएम ने पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों के खातों में 400 करोड़ रुपये एक क्लिक पर भेजे CM शिवराज ने मंदसौर के स्टेशन रोड स्थित भाटी की दुकान से भजिये खाए इस दौरान उनके साथ वित्त मंत्री देवड़ा, विधायक यशपाल सिसोदिया और मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव सहित कई बीजेपी के कई नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे यहां सभी ने गरमा-गरम भजियों का लुत्फ उठाया सीएम ने सबसे पहले यहां भजियों के भाव पूछे फिर उन्होंने भजिये खरीदे और खाए भजिये का पैसा राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने दिया सीएम ने मंच से भाटी के भजिये की तारीफ की उन्होंने मंदसौर की लहसुन की चटनी, गुप्ता जी की कचौरी को याद किया और कहा कि - गुप्ता जी की कचौरी रखवा देना भाई, हम भी हेलीकॉप्टर में खाएंगे उन्होंने कहा पोस्ता के दाने का हलवा, लच्छा, रेलवे स्टेशन पर भाटी जी के भजिए की दुकान, मुनीम जी के पाव बड़े सच में अपना यह मंदसौर अद्भुत है मैंने सुना है यहां छप्पन दुकान भी है इंदौर की छप्पन दुकान और मंदसौर की 14 ही मात कर देती हैं सीएम शिवराज ने सम्राट यशोधर्मन की अष्ट धातु से निर्मित आदमकद मूर्ति का अनावरण किया इसके बाद 1462 करोड़ की जल प्रदाय योजना का शिलान्यास किया शिवराज ने कहा राजा यशोधर्मन की तारीफ करते हुए कहा कि मंदसौर शूर वीरों का शहर है यहां यशोधर्मन महान सम्राट ने हुणों को धूल चटाई थी वे यहां कभी विजय प्राप्त नहीं कर पाए थे उनकी गौरव गाथा आज भी गूंज रही है जिस दिन सम्राट यशोधर्मन ने हूणों को हराया था, वह दिन 8 दिसंबर था इसलिए 8 दिसंबर को मंदसौर का गौरव दिवस मनाते हैं।
Dakhal News
9 December 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|