Dakhal News
21 January 2025बाघ की मौत से वन विभाग पर खड़े हुए सवाल
वीडी शर्मा : दोषियों पर होगी कड़ी करवाई ,टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में एक टाइगर का शव पेड़ से लटका हुआ मिला घटना को लेकर वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है बाघ की मौत पांच या छह दिन पहले ही हो चुकी थी वन अधिकारियों की माने तो दो बाघों की आपसी लड़ाई हुई होगी और इसी में एक की मौत हो गई इसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि इसमें जो भी दोषी पाए जाते हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी पन्ना टाइगर रिजर्व में एक व्यस्क युवा बाघ की पेड़ के फंदे में फांसी लगने से मौत हो गई घटना पन्ना के उत्तर वन मंडल के विक्रमपुर गांव की है देश में ऐसी पहली घटना है जब किसी बाघ की मौत फांसी लगने से हुई है पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बाघ का शव क्लच वायर से लटका हुआ पाया गया बाघ का शव बेहद ही खराब हालत में मिला और उससे बदबू भी आ रही थी अनुमान लगाया जा रहा है कि बाघ की मौत 5-6 दिन पहले ही हो चुकी थी वन अधिकारियों ने बताया कि दूसरे बाघ के खरोच और संघर्ष के निशान जरूर मिले हैं जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि दो बाघों की आपसी लड़ाई हुई होगी और इसी में एक की मौत हो गई अब बाघों की मौत की से वन विभाग के कामकाज पर कई सवाल खड़े हो गए हैं वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा मैंने सभी वनविभाग के अधिकारियों से , वहां के जिले के कलेक्टर और एसपी से बात की है उन्होंने भी घटना की गंभीरता से जांच की है और हमने कहा है कि इस घटना की गंभीरता से जांच की जाय इसमें जो भी दोषी पाए जाते हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी आपको बता दें 1 साल में मध्यप्रदेश में 32 टाइगर की मौत हुई है पिछले एक साल मे पूरे देश मे 99 टाइगर्स की मौत हुई है मध्यप्रदेश में. टाइगर कि मौत के सबसे ज्यादा मामले मध्य प्रदेश मैं सबसे ज्यादा 31 मौत के मामले नवंबर तक आये हैं दिसंबर में 1 और टोटल 32 टाइगर की मौत हो चुकी है पहली मौत मादा टाइगर की 8 जनवरी 2022 को बांधगढ़ में दर्ज हुई थी 10 साल मैं जुलाई 2022 तक 270 टाइगर की मौत हो चुकी है NTCA के अनुसार पिछले दस साल मे 270 टाइगर्स के मौत के आंकड़े दर्ज हुए है 10 सालो मैं 66 सबसे अधिक टाइगर बांधगढ़ में मरे है।
Dakhal News
8 December 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|