
Dakhal News

रेस्क्यू की मॉनिटरिंग मंत्रालय के कंट्रोल रूम से
सीएम का प्रशासन को निर्देश ,कुशलता की प्रार्थना,बैतूल के मांडवी में एक बच्चा लापरवाही के कारण खुले पड़े बोरवेल में गिर गया बच्चे के बोरवेल में गिरने के बाद से रेस्क्यू जारी है मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थानीय प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं हादसा मंगलवार शाम बैतूल जिले के आठनेर के मांडवी गांव में हुआ जानकारी के अनुसार तन्मय खेत में खेल रहा था इसी दौरान उसने बोरवेल में झांकने की कोशिश की बैलेंस बिगड़ने पर वह उसमें जा गिरा बच्चा नजर नहीं आया ताे सभी बोरवेल की ओर दाैड़े आवाज लगाने पर बोरवेल के भीतर से बच्चे की आवाज आई इस पर परिवारवालों ने तत्काल बैतूल और आठनेर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चला सबसे पहले बच्चे के लिए बोरवेल में ऑक्सीजन पाइप डाला गया बच्चे को बचाने के लिए SDERF की टीमें काम में लगी हुई हैं बच्चे को निकालने के लिए बोरवेल से करीब 30 फीट दूर बुलडोजर से समानांतर खुदाई शुरू कर दी गई है पिता ने बच्चे से बात की तो उसने कहा- यहां बहुत अंधेरा है मुझे डर लग रहा है जल्दी बाहर निकालो 6 साल का तन्मय दूसरी क्लास में पढ़ता है और खेलते-खेलते करीब 400 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में जा गिरा मौके पर कलेक्टर सहित जिले के आला अधिकारी मौजूद हैं कलेक्टर बैतूल अमनवीर सिंह बैंस ने बताया कि बच्चे को निकालने की कोशिश की जा रही है वहीं रात में करीब 20 फीट गड्ढा खोदा जा चुका था बच्चे के रेस्क्यू की मॉनिटरिंग मंत्रालय के कंट्रोल रूम से हो रही है भोपाल, नर्मदापुरम और हरदा से भी SDERF की टीम रेस्क्यू के लिए बैतूल पहुंची है वहीं सीएम शिवराज ने कहा बैतूल के आठनेर ब्लॉक के मांडवी गांव में 8 साल के मासूम के बोरवेल में गिरने की घटना दुखद है मैंने स्थानीय प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं मैं प्रशासन के सतत संपर्क में हूं रेस्क्यू टीम बच्चे को सुरक्षित बचाने हेतु प्रयासरत है मासूम की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |