Patrakar Priyanshi Chaturvedi
सिंदूर-चूड़ा और गुलाबी जोड़े में लगीं हसीन
एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। एक्ट्रेस चंद दिन पहले ही शादी के बंधन में बंधी हैं। हंसिका ने जयपुर में रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग की है। जहां उनके परिवार के अलावा कुछ क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए थे। एक्ट्रेस का वेडिंग लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। शादी के बाद हंसिका अब मुंबई वापस लौट आई हैं और पहली बार मीडिया से मुखातिब हुईं।
हंसिका मोटवानी मंगलवार को अपने सोहेल कथुरिया के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। माथे में सिंदूर, हाथ में चूड़ा और गुलाबी कुर्ता सेट में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही थी। एयरपोर्ट पर हंसिका और सोहेल एक-दूसरे का हाथ पकड़े रोमांटिक अंदाज में नजर आए। मीडिया को देखकर एक्ट्रेस ने पति संग कैमरे के लिए पोज किया और अपनी कार में बैठकर रवाना हो गईं।
हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया के वेडिंग सेलिब्रेशन प्लान की बात करें तो दोनों के शादी के फंक्शन 2 दिसंबर को शुरु हुए थे। पहले दिन मेहंदी सेरेमनी, दूसरे दिन हल्दी और रात में सूफी नाइट रखी गई थी। इसके बाद 4 दिसंबर को हंसिका और सोहेल सात जन्मों के बंधन में बंध गए। दोनों ने इस खास दिन के लिए जयपुर के मुन्दोता फोर्ट और पैलेस को चुना।
वेडिंग डे के लिए हंसिका मोटवानी ने ट्रेडिशनल लुक रखना पसंद किया। शादी पर एक्ट्रेस ने सुर्ख लाल रंग के लहंगा सेट में मंडप में एंट्री मारी। उन्होंने सिंपल ज्वैलरी कैरी की और हाथों में लाल चूड़ा के साथ हैवी कलीरे पहना। शादी के वक्त हंसिका मोटवानी एक आम लड़की की तरह इमोशनल नजर आई। सोहेल कथुरिया जब एक्ट्रेस की मांग में सिंदूर भर रहे तो उनकी आंखों से आंसू छलक गए। हंसिका और सोहेल ने बेहद रोमांटिक अंदाज में एक-दूसरे का हाथ पकड़कर सात फेरे लिए।
रिपोर्ट- सपना भाटी
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |