Dakhal News
21 January 2025सीएम का दौरा हो रहा है , मीडिया का कोई आदमी नहीं
जनसम्पर्क अधिकारी ने कहा प्लेस की जानकारी नहीं थी ,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का औचक निरीक्षण इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है औचक निरीक्षण के दौरान मीडिया के नहीं आने पर सीएम शिवराज ने जनसम्पर्क अधिकारी को डांट लगा दी उन्होंने पूछा मीडिया कहां है जिसपर अधिकारी ने कहा प्लेस का पता नहीं था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का औचक निरीक्षण करना और फिर लापरवाही पर ऑन स्पॉट अधिकारियों को सस्पेंड कर देना इनदिनों चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं औचक निरीक्षण पर पहुंचे सीएम शिवराज जनसम्पर्क अधिकारी से उस वक्त नाराज हो गए जब मीडिया के लोग नहीं पहुंचे शिवराज ने औचक निरीक्षण के दौरान कहा मुझे समझाओ कितना काम हुआ है क्या क्या काम है मुझे एक एक चीज जननी है उन्होंने जनसम्पर्क अधिकारी को बुलाया और फटकार लगाते हुए पूछा कब से हो तुम जनसम्पर्क में मुख्यमंत्री का दौरा हो रहा है मीडिया का कोई आदमी नहीं है क्या करते हो इस पर अधिकारी ने कहा प्लेस का पता नहीं था जिसको लेकर शिवराज ने कहा प्लेस का पता होता है क्या हर जगह कैसे दौड़ते हो उन्होंने कहा मैं एक एक चीज देख रहा हूँ कवर करो शिवराज ने अधिकारियों से कहा मुझे देखना है कितना काम हुआ , काम की क्वालिटी क्या है , क्वालिटी कैसे चेक करते है उन्होंने कहा लोगों को संतोष हो मुझे समाधान चाहिए।
Dakhal News
6 December 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|