Dakhal News
21 November 2024इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा जय माँ भवानी जय शिवा जी
इन दिनों पीरियड ड्रामा पर आधारित फिल्में काफी पसंद की जा रही हैं। दर्शक अपने इतिहास को फिल्मों के जरिए पर्दे पर देखना काफी पसंद कर रहे हैं। इसी बीच अब एक और ऐतिहासिक फिल्म बनने जा रही है, जो कि मराठी है। इस फिल्म में बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार लीड रोल प्ले कर रहे हैं। ये मराठी फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। फिल्म में अक्षय शिवाजी जी के अहम किरदार में नजर आएंगे। साथ ही इस फिल्म के जरिए अक्षय मराठी फिल्मों में डेब्यू भी कर रहे हैं।
अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की शूटिंग से जुड़ी जानकारी फैंस के साथ शेयर की है। अक्षय ने छत्रपति शिवाजी महाराज की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के कांच के फ्रेम में अक्षय की झलक साफ दिख रही है। वो हाथ जोड़कर खड़े नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ अक्षय ने कैप्शन में लिखा, 'आज मराठी फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' की शूटिंग शुरू कर रहा हूं, जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज जी की भूमिका कर पाना मेरे लिए सौभाग्य है। मैं उनके जीवन से प्रेरणा लेकर और मां जिजाऊ के आशीर्वाद से मेरा पूरा प्रयास करुंगा!'
अक्षय कुमार अभिनीत इस फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' को फेमस डायरेक्टर महेश मांजरेकर बनाने जा रहे हैं। इसे कुरैशी प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के वसीम कुरैशी निर्मित कर रहे हैं। ये फिल्म अगले साल 2023 में दिवाली पर रिलीज होगी। ये फिल्म मराठी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म में अक्षय के अलावा जय दुधने, उत्कर्ष शिंदे, विशाल निकम, विराट मैडके, हार्दिक जोशी, सत्या, नवाब खान और प्रवीण तरडे जैसे कलाकार अहम रोल में हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका पर्दे पर निभा चुके हैं।
फिल्म की शूटिंग की जानकारी देने के बाद अक्षय कुमार ने अपना लुक भी रिविल कर दिया है। अक्षय ने एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में वो छत्रपति शिवाजी महाराज के गेटअप में नजर आ रहे हैं। वीडियो में वो शिवाजी दमदार रोल में चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जय भवानी, जय शिवाजी !'
रिपोर्ट- सपना भाटी
Dakhal News
6 December 2022
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|