
Dakhal News

भेड़िया ने दिखाया दम और मरी छलांग
पिछले काफी समय से जिस तरीके से बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप हो रही थीं, तो ऐसा लग रहा था कि बॉलीवुड के लिए ये साल काफी निराशाजनक होने वाला है। लेकिन जब से दृश्यम 2 रिलीज हुई है, तब से मेकर्स का ये भ्रम टूट गया है। दृश्यम 2 ने साबित कर दिया है कि अगर कहानी अच्छी हो तो वह फिल्म ताबड़तोड़ कमाई का माद्दा रखती है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि ये तो इस फिल्म का कलेक्शन कह रहा है। इसके अलावा वरुण धवन की भेड़िया और आयुष्मान खुराना की फिल्म एन एक्शन हीरो भी सिनेमाघरों में लगी हुई है। तो चलिए जानते हैं कि कौन सी फिल्म ने कितनी कमाई की है।
अजय देवगन, तब्बू अभिनीत फिल्म 'दृश्यम 2' की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर थम नहीं रही है। यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने की ओर बहुत तेज गति से बढ़ रही है। फिल्म 'दृश्यम 2' ने आज अपनी रिलीज के 17 दिन शानदार अंदाज में पूरे कर लिए है। फिल्म का क्रेज अब भी दर्शकों के बीच बरकरार है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार तीसरे रविवार यानि 17वें दिन फिल्म ने 10.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
भेड़िया का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है जिन्हें हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है। अब तक उनकी दो फिल्में स्त्री और बाला ने बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं। हालांकि उनकी तीसरी फिल्म अब तक संतोषजनक कमाई नहीं कर सकी है। फिल्म के 10वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार इस फिल्म ने रविवार को 4.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म की कुल कमाई 52.26 करोड़ रुपये हो गई है।
फिल्म 'एन एक्शन हीरो' जयदीप अहलावत और आयुष्मान खुराना के बीच खूब एक्शन सीन फिल्माए गए हैं और फिल्म को खूब फिल्म को समीक्षकों की ओर से काफी सराहना मिल रही है। सोशल मीडिया पर दर्शकों द्वारा भी इसका रिव्यू अच्छा आया है लेकिन इसके उलाट सिनेमाघरों में फिल्म को खास दर्शक नहीं मिल पा रहे हैं। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार तीसरे दिन इस फिल्म ने दो करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 5.01 करोड़ रुपये हो गया है।
रिपोर्ट- सपना भाटी
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |