Dakhal News
21 January 2025दिव्यांग कर्मचारियों का किया गया सम्मान
विश्व दिव्यांग दिवस पर सिंगरौली में विश्व दिव्यांग दिवस समारोह का आयोजन किया गया..इस दौरान सभी दिव्यांग कर्मचारियों का अभिनंदन एवं सम्मान किया गया वहीं समारोह में दिव्यांग कर्मचारीगण ने अपने विचार रखे एनटीपीसी सिंगरौली में विश्व दिव्यांग दिवस समारोह का आयोजन किया गया इसका उद्देश्य था कि दिव्यांग जन सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक अधिकार के प्रति जागरूक हो और दिवयांगता के मुद्दे पर आपसी समझ बढ़े .दिव्यांगों को गरिमापूर्ण जीवन मिले इस अवसर पर सभी दिव्यांग कर्मचारियों का अभिनंदन एवं सम्मान किया गया सम्मान समारोह में दिव्यांग कर्मचारियों ने अपने विचार रखे और एनटीपीसी प्रबंधन के प्रति समान अवसर, समान अधिकार, सम्मानपूर्ण जीवन एवं सुगम कार्यक्षेत्र प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया सम्मान समारोह में महाप्रबंधक ए के सिंह, ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि दिव्यांग्ता के प्रति संवेदनशील बनकर ही हम मुख्य धारा से जुड़ सकते हैं और सबका साथ सबका विकास कर सकते हैं वहीं महाप्रबंधक प्रबोध कुमार ने दिव्यांग जनों को समाज का मुख्य स्तंभ बताया और उनके कर्मठ योगदान पर प्रकाश डाला।
रिपोर्टर -संतोष दिवेदी
Dakhal News
4 December 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|