Dakhal News
21 January 202510वीं के स्टूडेंट चेक कर लें एग्जाम पैटर्न
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से 10वीं बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी ऐसे में स्टूडेंट्स को 10वीं की परीक्षा के लिए एग्जाम पैटर्न जान लेना जरूरी है जिससे एग्जाम में स्टूडेंट को ज्यादा से ज्यादा नंबर मिल सके. इस संबंध में मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
बता दें कि 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक होगी. ऐसे में बोर्ड स्टूडेंट्स को अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. गौरतलब है कि साल 2020 में कोरोना वायरस की वजह से एमपी बोर्ड परीक्षा का सिलेबस 30 फीसदी कम कर दिया गया था लेकिन स्थिति सामान्य होने के बाद एग्जाम पैटर्म में कई बदलाव किए गए हैं।
मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा इस साल फरवरी 2023 में शुरू होने वाली थी. मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया एग्जाम टाइमटेबल ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. छात्र नीचे दिए स्टेप्स से टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।
इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन लिखित परीक्षा और प्रैक्टिकल के आधार पर किया जाएगा. इसमें कुल नंबरों का 75 प्रतिशत अंक लिखित परीक्षा और 25 अंक प्रैक्टिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा इसमें प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए अंक तिमाही परीक्षा और अर्धवार्षिक परीक्षा के आधार पर तय किया जाएगा।
रिपोर्ट- सपना भाटी
Dakhal News
4 December 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|