
Dakhal News

अजय देवगन का एक वीडियो हुआ वायरल
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन का एक वीडियो सामने आया है | यह वीडियो अजय की अपकमिंग फिल्म भोला के सेट का है | जिसमे वहा स्कूटर चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं | इस वीडियो में अजय को देखने के लिए लोगों की भीड़ उनके पीछे दौड़ती हुई दिखाई दे रही है | अजय ने यह वीडियो सोशल मीडिया में शेयर करते हुए फैंस को सपोर्ट और प्यार के लिए शुक्रिया कहा और साथ ही गाड़ी चलते वक्त हेलमेट पहनने की सलाह दी | अजय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा -‘अच्छा लगता है जब भीड़ आपका किसी सही वजह से पीछा कर रही हो। गाड़ी चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें शूटिंग की वजह से मैंने हेलमेट नहीं पहना था।’ अजय देवगन के भांजे दानिश गांधी उन्हें असिस्ट कर रहें हैं , वो आगे चल बतौर डायरेक्शन अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं | अजय देवगन की अगले साल के मिड तक चार फिल्मों की लइानअप है| वो थैंकगॉड, दृश्यम2 और मैदान हैं | इनकी रिलीज के मद्देनजर भोला की तारीख तय होगी | तब्बू इस मूवी में पुलिस के रोल में नज़र आएंगी |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |