
Dakhal News

केरल की रहने वाली नाजी नौशी अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी की जबरदस्त फैन हैं FIFA वर्ल्ड कप में मेसी को देखने के लिए नौशी अपने बच्चों के साथ अकेले महिंदा थार के साथ कतर का सफर कर रही हैं. नौशी ने महिंद्रा थार से अपनी ट्रिप की शुरुआत मस्कट से की है।
लोग अपने फेवरेट सेलेब्रिटी को देखने के लिए क्या कुछ नहीं करते. ऐसा ही अजीबोगरीब काम केरल में रहने वाली एक महिला ने किया है. पांच बच्चों की मां नाजी नौशी अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी को FIFA वर्ल्ड कप में खेलता देखने के लिए कतर रवाना हो गई हैं ये सफर वो यूं ही नहीं बल्कि अपनी महिंद्रा थार में कर रही हैं. बच्चों के साथ अकेले निकलीं नौशी ने लंबे सफर के लिए थार एसयूवी में कुछ बदलाव भी किए हैं।
कतर का सफर करने के लिए उन्होंने कस्टमाइज महिंद्रा थार को शिप के जरिए मुंबई से ओमान भेज दिया. यह भारत में रजिस्टर्ड पहली राइट-हैंड गाड़ी है, जो ओमान भेजी गई है उन्होंने ओमान की राजधानी मस्कट से थार से सफर की शुरुआत की है वे महिंद्रा थार लेकर हत्ता बॉर्डर होते हुए मस्कट से दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा पहुंच गई हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |