
Dakhal News

PM ग्रामीण सड़क योजना के हालात पर नाराजगी बिजली आनंद पैदा करे,असंतोष का कारण न बने
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा हम लगभग 24 हज़ार करोड़ की सब्सिडी देते हैं तब सस्ती बिजली लोगों को दे पा रहे हैं उन्होंने कहा बिजली आनंद पैदा करे, असंतोष का कारण नहीं बनना चाहिए स्मार्ट मीटर के चलते जनता में कुछ समस्या न आये, इसके लिए लोगों को अवेयर करें इस दौरान सीएम शिवराज ने जल जीवन मिशन की गलत जानकारी देने पर अधिकारी को फटकार लगाई उन्होंने सड़क ठीक नहीं होने पर भी नाराजगी जताई।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा हम लगभग 24 हज़ार करोड़ की सब्सिडी देते हैं तब सस्ती बिजली लोगों को दे पा रहे हैं बिजली आनंद पैदा करे, असंतोष का कारण नहीं बनना चाहिए स्मार्ट मीटर के चलते जनता में कुछ समस्या न आये, इसके लिए लोगों को अवेयर करें शिवराज ने कहा बिजली की उपलब्धता के बारे में संतुष्टि का स्तर अच्छा है इसके लिए बधाई देवास जिले के अधिकारियों के साथ सीएम ने वीसी से समीक्षा बैठक ली उन्होंने कहा बिजली की उपलब्धता और बिजली की समस्या के समाधान के मामले में देवास आइडियल हो सकता है।
सीएम शिवराज ने जल जीवन मिशन कि गलत जानकारी देने पर EE नारायण भिड़े को फटकार लगाई उन्होंने कहा करप्शन पर जीरो टॉलरेंस है सीएम ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की सड़कें ठीक नहीं होने पर भी नाराजगी जताई वहीं सीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना, सीएम जनसेवा अभियान, महिला अपराध में कमी और बिजली की बेहतर उपलब्धता पर जिले की प्रशंसा की इस मौके पर उन्होंने अडॉप्ट एन आंगनबाड़ी अभियान, अमृत सरोवर, बिजली आपूर्ति, odop, आयुष्मान भारत और कानून व्यवस्था की समीक्षा की।
रिपोर्ट:सुनील व्यास
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |